जेल में मना साबरमती के संत का जन्म दिन
- प्रशांत दयाल
- अहमदाबाद से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
साबरमती जेल में गांधी चित्र कथा का विमोचन
गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती सेंट्रल जेल के क़ैदियों ने महात्मा गांधी का जन्म दिन मनाया.
नवजीवन ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में गांधी चित्र कथा और कस्तूरबा के जीवन पर आधारित पुस्तकों का विमोचन किया गया.
महात्मा गांधी ने नवजीवन ट्रस्ट की स्थापना की थी.
साबरमती जेल के अधीक्षक सुनील जोशी ने बीबीसी से कहा कि गांधी और साबमती जेल का पुराना नाता रहा है.
इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
गांधी के प्रिय भजनों के संकलन का विमोचन
साल 2009 तक पूरे गांधी साहित्य का कॉपीराईट नवजीवन ट्रस्ट के पास था,
नवजीवन के मैनेंजिंग ट्रस्टी विवेक देसाई ने बीबीसी से कहा, "सामान्य तौर पर गांधीजी से जुड़ी पुस्तकों का विमोचन हम गांधी विचारधारा में मानने वाली व्यक्ति से करवाते हे. पर हमने सोचा कि इस बार हम इस काम के लिए साबरमती जेल के क़ैदियों को चुनेंगे, क्योंकि गांधी ने अपना समय यहां बिताया था."
इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
गांधी जयंति पर भजन
एक महिला क़ैदी के हाथों गांधी के प्रिय भजनों के संकलन का विमोचन करवाया गया.
सेन्ट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे क़ैदी नरेन्द्र सिंह राठौड ने बीबीसी से कहा कि बाहर की दुनिया से नाता टूटने को एक अरसा बीत गया, हम जेल में रोज ही बापू के भजन गाते हे. पहली बार हमने आम लोगों के सामने बापू के प्रिय भजन पेश किए.
इमेज स्रोत, PRASHANT DAYAL
साबरमती जेल में गांधी जयंति
नवजीवन ट्रस्ट के कला निर्देशक अपूर्व आशर ने बीबीसी को बताया कि दो साल पहले ही यह विचार आया था कि अगर कोई बच्चा गांधी की आत्मकथा पढना नहीं चाहता हो तो किस तरह उसे रोचक बना कर पेश किया जाए. इस विचार के तहत ही गांधी चित्र कथा बनाया गया. यह चित्र कथा गुजराती और अंग्रेज़ी में है. इसे 17 भाषाओं में छापा जाएगा.