'कलाकार देश के सामने खटमल हैं'

बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि देश पहले है बाक़ी सब बाद में.
पत्रकारों ने नाना पाटेकर से पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर चल रहे विवाद पर सवाल पूछा था.
इसके जवाब में नाना पाटेकर ने कहा, "मुझे लगता है पाकिस्तान, कलाकार ये बातें बाद में, पहले मेरा देश. देश के अलावा मैं किसी को जानता नहीं और न मैं जानना चाहूंगा."
उन्होंने कहा, "हम कलाकार देश के सामने खटमल की तरह इतने से हैं, हमारी क़ीमत कोई नहीं है, पहले देश है."
जब नाना पाटेकर से पूछा गया कि पाकिस्तानी कलाकारों के मुद्दे पर बॉलीवुड में राय बंटी हुई है तो उन्होंने कहा, "बॉलीवुड क्या कहता है मैं नहीं जानता, मैंने ढाई साल सेना में गुज़ारे हैं तो मुझे मालूम है कि हमारे जो जवान हैं उनसे बड़ा हीरो कोई हो नहीं सकता दुनिया में."
उन्होंने कहा, "हमारे असली हीरो जवान हैं, हम तो बहुत मामूली और नकली लोग हैं. हम जो बोलते हैं उस पर ध्यान मत दो."
इमेज स्रोत, Crispy Bollywood
पाटेकर ने पत्रकारों से कहा, "तुम्हें समझ में आया मैं किनके बारे में बोल रहा हूँ तो मैं उन्हीं के बारे में बोल रहा हूँ."
उन्होंने कहा, "हम जो पटर-पटर करते हैं उस पर ध्यान मत दो, इतनी अहमियत मत दो किसी को. उनकी औक़ात नहीं है उतनी अहमियत की."
भारत के उड़ी सेक्टर में चरमपंथी हमले में भारतीय सैनिकों की मौत और उसके बाद भारतीय सेना के नियंत्रण रेखा पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के दावों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.
इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और अन्य संगठनों ने पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोड़ने के लिए कहा है.
फ़िल्म निर्माताओं के समूह ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगा दी है.
वहीं पाकिस्तान में भी भारतीय फ़िल्मों के प्रदर्शन पर कई सिनेमाघरों ने रोक लगा दी है.
लाहौर हाई कोर्ट में भारतीय फ़िल्मों का प्रदर्शन रोकने की मांग करते हुए एक याचिका भी दायर की गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)