सर्जिकल स्ट्राइक: 'मारे गए लोगों के शव ट्रक में ले गए'

जम्मु के पास नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्चा संभाले भारतीय सेना का जवान.

इमेज स्रोत, AP

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि नियंत्रण रेखा के पार 29 सितंबर तड़के की गई कार्रवाई में मारे गए लोगों के शवों को ट्रक में भरकर ले जाया गया.

ये पाकिस्तान के उस दावे के उलट है जिसमें उसने कहा है कि ये एक रूटीन कार्रवाई थी और किसी तरह की कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है.

इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले लोगों ने इंडियन एक्सप्रेस को पिछले हफ़्ते भारतीय सेना के विशेष दस्ते की कार्रवाई की जानकारी दी है.

उसके मुताबिक़ चश्मदीदों ने बताया कि जिहादियों के ठिकानों - अस्थाई इमारतों को तबाह करने के लिए ज़बरदस्त गोलीबारी की गई, हालांकि गोलीबारी कम समय के लिए की गई थी.

अख़बार लिखता है कि चश्मदीदों के मुताबिक शवों को गुप्त तरीक़े से दफ़नाने के लिए ले जाया गया.

अख़बार के अनुसार उसे लोगों ने जो जानकारी दी है उससे भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का दावा सही साबित हो सकता है.

इमेज स्रोत, AFP

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि दादरी में बीफ़ खाने के शक में मोहम्मद अख़लाक की हत्या के एक अभियुक्त की हिरासत में मौत हो गई है. संदिग्ध की मां ने पुलिस को उसकी मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है.

पुलिस के मुताबिक़ 21 वर्षीय रविन को डेंगू या चिकनगुनिया था, इसका इलाज चल रहा था.

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि जस्टिस लोढा ने कहा है कि ये ग़लत ख़बर है कि बीसीसीआई के अकाउंट फ्रीज़ कर लिए गए थे. बीसीसीआई और बैंकों को भेजे गए ईमेल में ये साफ़ है. बीसीसीआई के दैनिक कार्यों पर कोई बंदिश नहीं लगाई गई थी.

मंगलवार को ये ख़बर आई थी कि बीसीसीआई को पैसे नहीं देने के लिए बैंकों को निर्देश दिए गए थे और बीसीसीआई के खाते फ्रीज़ किए गए थे. जिससे न्यूज़ीलैंड भारत के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं.

इमेज स्रोत, fbdekhiiloveyou

द हिंदू अख़बार ने लिखा है कि दिल्ली में प्रगति मैदान में एक कार्यक्रम में दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती से तीखे सवाल पूछे. उन्होंने मेहबूबा मफ़्ती से कहा कि वो बताएं कि बुरहान वानी और अफ़ज़ल गुरु को आतंकवादी मानती हैं या नहीं.

कपिल मिश्रा ने जब ये सब सवाल किए तो इस पर वहां मौजूद लोगों ने नाराज़गी जताई.

मेहबूबा मुफ्ती ने कहा कि भारत एक सच्चा लोकतांत्रिक देश है, हर किसी को अपनी बात रखने का हक़ है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि अब गैस सब्सिडी हासिल करने के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य किया जा रहा है. आधार कार्ड लेने के लिए समय सीमा 30 नवंबर तक तय कर दी गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट को एक दिन की बिक्री में 1400 करोड़ रुपए का फ़ायदा हुआ है. ये पहली बार है कि एक दिन में फ्लिपकार्ट को इतना फ़ायदा हुआ है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि केरल से चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से प्रेरित सात लोग जिन्हें दो दिन पहले एनआईए ने पकड़ा था वो फ्रांस के नीस में हुए ट्रक हमले के जैसे हमले की योजना बना रहे थे.

इनकी हिट लिस्ट में हाईकोर्ट के दो जज, एक तर्कवादी, केरल के आरएसएस नेता और कोडाइकैनाल में आने वाले यहूदी शामिल थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)