मलकानगिरि में एनसेफ़लाइटिस से 30 बच्चों की मौत

  • सुब्रत कुमार पति
  • भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
मलकानगिरि

इमेज स्रोत, Subrata Kumar Pati

ओडीशा में सरकारी आकड़ो के मुताबिक मलकानगिरी ज़िले में जापानी एनसेफ़लाइटिस से पिछले 27 दिनों में 30 लोगों की मौत हो गई है.

बुधवार को पांच बच्चों की मौत हो गई है. कई बच्चों की मौत अस्पताल लाते वक्त या फिर अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी.

इमेज स्रोत, Subrata Kumar Pati

मलकानगिरि ज़िले के कुरुकुण्डा ब्लॉक के पोट्रेल गांव में रहने वाले किसान बिबि टाकरी की 3 साल की बेटी झानसी टाकरी की तबियत गंभीर रूप से बिगड़ गयी.

उन्हें 29 सितंबर को सुबह अस्पताल में दाखिल किया गया था लेकिन शाम को उनकी मौत हो गई.

झानसी की तरह मलकानगिरि से लगातार बच्चों की मौत की ख़बर आ रही है.

सरकारी आंकड़ो के मुताबिक 100 से भी ज़्यादा बच्चों का अस्पताल में इलाज हो रहा है.

इमेज स्रोत, Subrata Kumar Pati

इस बीच आदिवासी इलाका होने की वजह से पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

डॉक्टरों के अनुसार सूअर से फ़ैल रही इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिल पाया है.

टीकाकरण ही इससे बचने का एकमात्र तरीका है लेकिन अभी तक टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है.

2011 के बाद से हर साल यह बीमारी ज़िले में फैल रही है.

मामले पर बुधवार को आदिवासी नेता और पूर्व सांसद प्रदीप मांझी एक मृत बच्चे का शव लेकर ज़िलाध्यक्ष के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए.

उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही ही बच्चों कि मौत का कारण है.

इमेज स्रोत, Subrata Kumar Pati

आम तौर पर ज़िले के रहने वाले गरीब आदिवासी घर में सूअर रखते हैं. त्योहार या उत्सवों में सूअर का मांस खाया जाता है.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और सचिव ने घटना स्थल का दौरा किया है.

स्वास्थ्य सचिव आरती आहूजा ने कहा है कि टीकाकरण करवाने के लिए केंन्द्र सरकार को अनुरोध किया गया है.

उधर केंन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने राज्य को हर तरह की मदद मुहैया करवाने और स्थिति की जांच करने के लिए केंन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकरीयों को निर्देश दिया है.

ज़िले में सरकार कर्मचारियों की दशहरा की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)