'रोहित वेमुला की मां का दलित होने का दावा झूठा'

इमेज स्रोत, AP
रोहित वेमुला ने कथित तौर पर परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी.
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि मानव संसाधन मंत्रालय की एक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रोहित वेमुला की मां ने आरक्षण का फ़ायदा उठाने के लिए दलित होने का दावा किया था और उन्हें छात्रावास से निकाला जाना सही था.
दलित छात्र रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद छात्रों और कुछ राजनीतिक दलों ने घटना का विरोध किया था.
ये ख़बर मानव संसाधन मंत्रालय की एक सदस्यीय समिति जांच समिति के हवाले से कही गई है.
ख़बर के मुताबिक़ रोहित ने छात्रावास से निकाले जाने की वजह से आत्महत्या नहीं की थी बल्कि इसका कारण व्यक्तिगत था. ये भी कहा गया है कि मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और स्मृति इरानी का कोई दबाव नहीं था.
26 वर्षीय रोहित वेमुला ने इसी साल जनवरी में आत्महत्या कर ली थी.

इमेज स्रोत, AP
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि सुरक्षा मामलों की केंद्रीय समिति की बैठक में भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बताया है कि नियंत्रण रेखा के पास चरमपंथी नए सिरे से इकट्ठा हो रहे हैं.
अख़बार ने ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से लिखा है कि तीन हफ़्तों में करीब 250 चरमपंथी नियंत्रण रेखा के पास जमा हुए हैं जिससे ताज़ा चरमपंथी हमलों की आशंका बढ़ जाती है.

इमेज स्रोत, ABID BHAT
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने दो वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों के हवाले से ख़बर दी है कि सेना ने 29 सितंबर के सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो फुटेज सरकार को सौंपा है लेकिन सरकार इसे सार्वजनिक नहीं करना चाहती.
वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ स्थाई रूप से शांति चाहता है और वो कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर सार्थक वार्ता के लिए तैयार है.
अख़बार के मुताबिक़ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उस भाषण का भी ज़िक्र किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि लड़ना है तो दोनों देश ग़रीबी से लड़ें. नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि खेतों पर टैंक चलाकर ये हासिल नहीं हो सकता.

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे
इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि सार्क सम्मेलन से हाथ खींचने के बाद श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सीमा पार चरमपंथ पर भारत के रवैये का समर्थन किया है.
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात के बाद उन्होंने कहा है कि सार्क के लिए ये मुख्य मुद्दा है और कई सालों से भारत और पाकिस्तान की तकरार की वजह से लंगठन में कोई विशेष काम नहीं हो सका है.

इमेज स्रोत, SPL
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार ने लिखा है कि केंद्रीय कैबिनेट ने एचआईवी पॉज़िटिव लोगों के खिलाफ़ भेदभाव करने वालों को दो साल की जेल की सज़ा को मंज़ूरी दे दी है.
देश के क़रीब 21 लाख एचआईवी प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा से जुड़े क़ानून के मसौदे में बदलाव को कैबिनेट में मंज़ूरी दे दी गई. इसमें एक लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान भी है.
अब एचआईवी प्रभावित लोगों को स्वास्थ्य बीमा भी देने से इनकार नहीं किया जा सकेगा.

इमेज स्रोत, EPA
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को बीसीसीआई के लिए फ़ैसला का दिन है.
बीसीसीआई में सुधार के लिए लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशों को बीसीसीआई मानेगा या नहीं, या इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फ़ैसला गुरुवार को आएगा.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने लिखा है कि दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन लोगों को 3.9 लाख यूरो के साथ पकड़ा गया है.
इन लोगों ने ये रक़म अपनी गुदा में छुपा रखी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)