अरविंद केजरीवाल पर बरसे रामगोपाल वर्मा

सर्जिकल स्ट्राइक्स पर बॉलीवुड डायरेक्टर और फ़िल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर आम आदमी पार्टी यानी आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मज़ाक उड़ाते हुए कहा है कि आप का नाम बदलकर पाप पार्टी कर देना चाहिए.
केजरीवाल ने पिछले दिनों एक वीडियो संदेश जारी कर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक्स के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैल्यूट किया था, लेकिन साथ ही ये भी जोड़ दिया था कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के झूठे प्रचार को खत्म करने के लिए सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक्स के सबूत भी पेश करने चाहिए.
इमेज स्रोत, Ramgopal Tweets
रामगोपाल वर्मा ने एक के बाद एक चार ट्वीट किए हैं.
उन्होंने लिखा, "केजरीवाल ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक्स पर सवाल खड़े कर ये साबित कर दिया है कि वो हनुमान के सुग्रीव और मुशर्रफ़ के शरीफ़ की नस्ल से मिलकर बने हैं."
रामगोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने अगले ट्वीट में केजरीवाल को बंदर तक कह दिया.
उन्होंने ट्वीट में कहा, "केजरीवाल मफ़लर और टोपी में हमेशा बंदर जैसा लगता था, अब सेना पर सवाल खड़े करके उन्होंने साबित कर दिया कि वो सच में एक बंदर हैं."
इसके बाद उन्होंने लिखा, "आम आदमी पार्टी अब से पाकिस्तान की पाप पार्टी है."
इमेज स्रोत, Hema Tweets
मथुरा से भाजपा सांसद ने कहा कि वह हमेशा देश के लिए लड़ने वाले सैनिकों के साथ खड़ी रहेंगी.
हेमा मालिनी ने ट्वीट किया, ''मैं कहना चाहूंगी कि मैं सौ प्रतिशत अपने देश के लिए लड़ने वाले और जान देने वाले अपने जवानों के साथ हूं और यहां काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन नहीं करती हूं.''
हेमा ने कहा कि लोगों को सर्जिकल हमले के सबूत के लिए नहीं कहना चाहिए.
उन्होंने कहा, ''हमारी सेना ने लक्षित हमलाकर बेहतरीन काम किया है और पूरे देश को उनका समर्थन करना चाहिए. हमले के सबूत क्यों मांगे जा रहे हैं.?''