चोरी करते सीसीटीवी में कैद हुई पुलिस

  • नीरज सिन्हा
  • रांची से बीबीसी हिंदी के लिए
झारखंड पुलिस

इमेज स्रोत, Niraj Sinha

इमेज कैप्शन,

चोरी के मामले में पुलिसवाले निलंबित

झारखंड के गिरिडीह की एक दुकान में चोरी करते दो पुलिसकर्मियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने उनके निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों जवानों के ख़िलाफ़ स्थानीय नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उन्होंने पुलिस के जवानों की गिरफ़्तारी से इनकार नहीं किया. घटना टुंडी रोड स्थित कागज़ की एक दुकान की है.

यहां चोरों ने शटर तोड़कर चोरी करने की कोशिश की थी. इसके बाद थाने में चोरी की घटना के बारे में सूचना दी गई.

दुकानदार ने 400 रुपए की चोरी का मामला दर्ज करवाया. तफ़्तीश के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसे देखते ही पुलिस अधिकारियों के माथे पर बल पड़ गये.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक टाइगर मोबाइल के तहत तैनात दो जवान रात में नगर थाना क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे.

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर फुटेज में टाइगर मोबाइल के एक जवान को पैसे निकालते देखा जा रहा है. तफ़्तीश में ये बाते सामने आई है कि दुकान का शटर तोड़कर जब चोर चले गए थे उसके करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस के जवान वहां घुसे.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha

हाल के दिनों में झारखंड में पुलिसकर्मियों के आपराधिक और हिंसा की घटना में शामिल होने के कम से कम दर्जन भर मामले सामने आए हैं.

इन घटनाओं के अलावा नाबालिगों को प्रताड़ित करने के मामले में भी पुलिस की किरकिरी हुई है और कई मामलों में जांच चल रही है.

इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं और कमेंट का सिलसिला भी जारी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)