'जबरन उपवास से 13 साल की लड़की की मौत'

  • इमरान क़ुरैशी
  • बेंगलुरु से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
एक लड़की का फाइल फोटो
इमेज कैप्शन,

एक लड़की का फाइल फोटो

भारत के दक्षिणी शहर हैदराबाद में पिता के मुनाफ़े के लिए 60 दिन से ज्यादा समय तक उपवास रखने और इसकी वजह से लड़की की मौत का कथित मामला सामने आया है.

एक गैर-सरकारी संगठन बलाला हक्कुला संगम ने पुलिस से शिकायत की है कि पिता के मुनाफ़े के लिए 13 साल की लड़की को उपवास के लिए मजबूर किया गया.

संगम के अध्यक्ष अच्युत राव ने बीबीसी को बताया, "ये पूरे देश के लिए शर्म का मामला है कि आज भी ऐसी परंपराएं हैं. उनके पिता के गुरू ने परिवार को सलाह दी कि अगर वो 68 दिन तक उपवास करती है तो उन्हें व्यापार में लाभ होगा."

राव ने कहा, "2 अक्टूबर को उसका उपवास पूरा होने के बाद बड़े जश्न का आयोजन किया गया. उस रात वो लड़की अचानक गिर पड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया. चौंकाने वाली बात ये है कि वो परिवार खुश है कि वो ऐसी अनोखी लड़की थी जिसे भगवान ने अपने पास बुला लिया."

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

फाइल चित्र

एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि इस शिकायत की जांच की जा रही है.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमारी जांच जारी है. हम इस उपवास का कारण पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जब हमारी जांच पूरी हो जाएगी और अगर शिकायत सही पाई गई तो हम मामला दर्ज करेंगे."

राव ने आरोप लगाया, " सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच लड़की को सिर्फ पानी पीने दिया जाता था. उसमें नमक, नीबू या और कुछ नहीं होता था."

राव ने कहा कि अगर पुलिस ने इस मामले का संज्ञान नहीं लिया तो वो इसे कोर्ट में ले जाएंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)