जहां मुसलमान कराते हैं रामलीला
- रोहित घोष
- लखनऊ से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
शिव सेना के सदस्यों ने हिंदी फ़िल्म अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को उनके पुश्तैनी ज़िले उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में रामलीला में अभिनय नहीं करने दिया.
लेकिन लखनऊ के बख्शी का तालाब में एक रामलीला ऐसी होती है, जिसमें रामायण के ख़ास किरदारों की भूमिका मुसलमान ही निभाते हैं.
साल 1972 बख्शी का तालाब में रामलीला शुरू कराने की पहल एक मुसलमान ने ही की थी.
मंसूर अहमद ख़ान बख्शी का तालाब इलाक़े में रहते हैं.
उन्होंने बीबीसी को बताया, "अक्टूबर 1972 में बख्शी का तालाब में पहली बार रामलीला का मंचन मेरे वालिद डॉ मुज़फ़्फ़र हुसैन और पंचायत के अध्यक्ष मैकूलाल यादव ने शुरू करवाई थी".

इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
मंसूर ख़ान के मुताबिक, उनके पिताजी हिन्दू-मुस्लिम एकता की एक मिसाल पेश करना चाहते थे.
पिछले 46 साल से लगातार बख्शी का तालाब में रामलीला का मंचन हो रहा है.
बख्शी का तालाब के रामलीला की ख़ास बात यह है की रामलीला कमेटी में ज़्यादातर लोग मुसलमान हैं और अभिनय भी मुसलमान ही करते हैं.
मंसूर अहमद का कहना है कि देखने वालों में भी बड़ी तादाद मुसलामानों की होती है.
बख्शी के तालाब में रहने वाले 56 साल के साबिर ख़ान पिछले कई साल से रामलीला का निर्देशन कर रहे हैं.
पेशे से किसान साबिर ख़ान तेरह साल की उम्र से बख्शी का तालाब की रामलीला से जुड़े हैं.
वो कहते हैं, "मैं रामायण पढता हूँ और मुझे रामायण का पूरा ज्ञान है".
सभी कलाकार अमूमन बख्शी का तालाब से ही चुने जाते हैं.

इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
इस साल राम की भूमिका में हैं सलमान ख़ान और लक्ष्मण भूमिका में उनके भाई अरबाज़ खान.
सलमान ख़ान कहते हैं, "मैं राम की भूमिका कई साल से कर रहा हूँ, इसलिए कई जानने वाले भी मुझे राम के नाम से ही पुकारने लगे हैं. मैं राम बनता हूँ और रावण एक हिन्दू बनता है तो लोगों को ये कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता हैं".
48 साल के नागेंद्र सिंह चौहान 1982 से बख्शी रामलीला से जुड़े हैं.
वो कहते हैं, "मुज़फ़्फ़र हुसैन जी ने बख्शी का तालाब में इसलिए भी रामलीला शुरू की क्योंकि वहां के लोगों को रामलीला देखने के लिए 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था".
बख्शी का तालाब की रामलीला दशहरे के दिन से शुरू होती है और तीन दिनों चलती है.
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गणेश रावत का कहना है, "उत्तर प्रदेश में कई जगहों में रामलीला दशहरे के दिन या उसके बाद से शुरू होती है. हमारे यहाँ भी यही परंपरा 1972 से चली आ रही है. हमारे रामलीला में रावण वध दशहरे के तीन दिन बाद होता है और इसे देखन के लिए क़रीब पचास हज़ार लोग आते हैं".

इमेज स्रोत, Rohit Ghosh
मंसूर अहमद याद करते हैं कि बख्शी का तालाब रमालीला कमेटी के सामने एक बड़ा संकट 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद आ गया था.
वे कहते हैं, "रामलीला के मंचन पर संदेह हो रहा था. उस वक़्त लोगों का कहना था कि कमेटी के सदस्य ख़ुद आगे आएं और रामलीला करवाएं.
मंसूर अहमद बताते हैं कि ऐसा ही हुआ और 1993 में रावण की भूमिका उन्होंने ख़ुद ही निभाई थी.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को शिव सेना के सदस्यों ने रामलीला में भाग लेने से रोक दिया.
इस पर मंसूर खान कहते हैं, "हो सकता है कुछ लोग हों जो हिन्दू-मुस्लिम एकता नहीं देखना चाहते, लेकिन इससे भारत आगे नहीं बढ़ेगा".
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)