श्रीनगर: अंदरूनी इलाक़ों में अभी भी कर्फ्यू

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR
भारत प्रशासित जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में हालात तनावपूर्ण बने हुए है.
समाचार एजेंस पीटीआई के मुताबिक श्रीनगर के अंदरूनी हिस्सों में कर्फ़्यू बरक़रार है.
वहीं ऊपरी इलाक़ों में जनजीवन पटरी पर लौट रहा है.
श्रीनगर में रविवार को लगने वाला साप्ताहिक बाज़ार खुला है. लाल चौक इलाक़े में कारें भी सड़कों पर नज़र आई हैं.
वहीं घाटी के अन्य इलाक़ों में तनाव व्याप्त है.
श्रीनगर के पाँच थानाक्षेत्रों में कर्फ्यू लगा है. अधिकारियों के मुताबिक़ दो इलाक़ों माइसूमा और बटमालू में कर्फ़्यू में ढील दी गई है.
इमेज स्रोत, AFP
एक नाबालिग किशोर के पेलेट गन से घायल होकर शनिवार को तम तोड़ देने के बाद श्रीनगर के अंदरूनी इलाक़ों में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
12 वर्षीय जुनैद की मौत के बाद भारत प्रशासित कश्मीर में बीते तीन महीनों से जारी तनाव में मरने वालों की संख्या 84 हो गई है.
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच शहर के कई इलाक़ों में झड़पें भी हुई हैं.
संदिग्ध चरमपंथी बुरहान वानी की सुरक्षाबलों के साथ कथित मुठभेड़ में मौत के बाद से ही कश्मीर घाटी में लगातार 93वें दिन हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.
प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में हज़ारों लोग घायल भी हुए हैं.
कश्मीर घाटी में व्यापारिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप, दुकानें और स्कूल बंद हैं. सार्वजनिक यातायात सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
हिंसा भड़काने के आरोपों में पुलिस ने शीर्ष अलगाववादी नेताओं और छात्रों को हिरासत में लिया है.
जन सुरक्षा क़ानून के तहत 300 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.