भारतीय सेना ने कश्मीरी युवकों का शुक्रिया किया

इमेज स्रोत, Twitter
भारतीय सेना ने उन कश्मीरी युवाओं का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने घायल सैनिकों की मदद की थी.
उत्तरी कमांड के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, "सेना उन स्थानीय युवाओं का शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने श्रीनगर के पांठा चौक पर हादसे में फंसे सैनिकों की मदद की."
भारत प्रशासित कश्मीर में रविवार को श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था.
इसमें 12 जवान घायल हो गए. स्थानीय युवाओं ने घायल जवानों को निकाला और तुरंत अस्पताल पहुँचाया.
भारत प्रशासित कश्मीर के श्रीनगर और अन्य इलाक़ों में जारी तनाव के बीच कश्मीरी युवाओं के इस काम को सोशल मीडिया पर इंसानियत की मिसाल बताया जा रहा है.
मदद करते कश्मीरी युवाओं का एक वीडियो भी सोशल वेबसाइटों पर खूब शेयर किया जा रहा है.
इमेज स्रोत, AP
भारतीय सेना की उत्तरी कमान के अधिकारिक अकाउंट से रविवार रात स्थानीय युवाओं का मदद करने के लिए शुक्रिया किया गया.
इसी पर जवाब देते हुए इरफ़ान वानी ने लिखा, "प्यारे भारतीयो, ये मेरा शहर है. हम शांति प्रिय लोग हैं. हमारे मुद्दे को बातचीत से निपटाएं. मैं भारतीय सेना प्रमुख से ये अपील करता हूँ."
वानी को जवाब देते हुए स्वाति ने लिखा, "बातचीत दोनों तरफ़ से होती है. एक तरफ़ पत्थरबाज़ी और दूसरी तरफ़ बातचीत तर्कसंगत नहीं लगती. इंसानियत का शुक्रिया."
सऊद याक़ूब ने लिखा, "मदद करना हर इंसान का फ़र्ज़ है."
जुलाई में संदिग्ध हिज़बुल कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के साथ कथित मुठभेड़ में मौत को बाद से भारत प्रशासित कश्मीर में विरोध प्रदर्शन हुए हैं और दो महीने से वहां तनाव बना हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)