चीन का भारत पर 'जवाबी वार'

इमेज स्रोत, WANG ZHAO
'हिंदुस्तान टाइम्स' ने एनएसजी यानी न्यूक्लियर्स सप्लायर ग्रुप में भारत की एंट्री को लेकर चीन के ताज़ा बयान को सुर्खी बनाया है.
अख़बार के मुताबिक़ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा से ठीक पहले चीन ने कहा है कि वो एनएसजी में भारत के प्रवेश के सिलसिले में आगे बातचीत करने को तैयार है.
शी जिनपिंग गोवा में 15 अक्टूबर से शुरू हो रही दो दिनों की ब्रिक्स सम्मिट में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं.
हालांकि अख़बार ये भी कहता है कि चीन ने भारत को चेताया है कि वो, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए कर रहा है, जो कि ग़लत है.
इमेज स्रोत, PTI
'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' में भी इसी ख़बर को प्रमुखता दी गई है. ख़बर के मुताबिक़ संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान स्थित चरमपंथी गुट जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अज़हर पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ चीन के वीटो की भारत ने जो आलोचना की थी चीन ने उसका जवाब दिया है और कहा है कि भारत, काउंटर-टेररिज़्म की आड़ में राजनीतिक फ़ायदा उठाना बंद करे.
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी ख़बर के मुताबिक़ भारत में मोटे लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस मामले में महिलाओं की स्थिति पुरुषों से ज़्यादा ख़राब है.
इमेज स्रोत, Thinkstock
अख़बार के मुताबिक़ भारत के सिर्फ़ 57 फ़ीसदी पुरुषों और 52 फ़ीसदी महिलाओं का वज़न ही ठीक है अख़बार के मुताबिक़ चीन और अमरीका के बाद भारत में सबसे ज़्यादा मोटे लोग है.
अख़बार कहता है कि इसकी वजह से भारत में लोगों को दिल की बीमारी होने का ख़तरा भी लगातार बढ़ रहा है.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने अपने पहले पन्ने पर ख़बर छापी है कि राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए राज्य का क्रिकेट एसोसिएशन मोबाइल पिचों का इस्तेमाल करेगा. इसके लिए ब्रिटेन से 28 सिंथेटिक पिचों को मंगाया गया है जिन्हें राज्य के दूर दराज के इलाकों में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
'नवभारत टाइम्स' ने ख़बर छापी है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फ़िल्मकार करण जौहर और महेश भट्ट को पीटने की चेतावनी दी है.
उड़ी हमले के बाद पाकिस्तान कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग के बीच भट्ट और जौहर ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया था. राज ठाकरे की मनसे ने एक बार फिर ऐलान किया कि वो करण जौहर की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल का विरोध करेगी. फ़िल्म में पाकिस्तानी कलाकार फ़वाद ख़ान की भी अहम भूमिका है.
'दैनिक जागरण' की ख़बर के मुताबिक़ सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफ़ोन का उत्पादन अस्थाई रूप से रोक दिया है.
कंपनी के इस ब्रांड के दोबारा बाज़ार में उतरने के बाद भी इसमें आग लगने की घटनाओं के सामने आने के बाद ऐसा फ़ैसला किया गया था.
पहले भी इस तरह की कई घटनाओं के सामने आने के बाद कंपनी ने नोट-7 को बाज़ार से वापस ले लिया था और फिर इसकी गड़बड़ी को ठीक करने का दावा करते हुए इसे दोबारा बाज़ार में उतारा था.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)