कश्मीर: मुठभेड़ जारी, रूक रूक कर हो रही है फायरिंग

कश्मीर

इमेज स्रोत, EPA

भारत प्रशासित कश्मीर के पंपोर में एक प्रशिक्षण केंद्र में छिपे संदिग्ध चरमपंथियों और भारतीय सेना के बीच सोमवार सुबह से शुरू हुई फ़ायरिंग मंगलवार को भी रूक रूक जारी रही.

सेना ने आंत्रप्रन्योर डेवेपलमेंट इंस्टीट्यूट में छिपे संदिग्ध चरमपंथियों पर मोर्टार शेल और रॉकेटों से हमले किए.

सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरुर को बताया है कि चरमपंथियों की तरफ से फायरिंग कम की जा रही है क्योंकि ऐसा लगता है कि वे अपना असला बचाना चाहते हैं.

कश्मीर

इमेज स्रोत, AP

अब इस अभियान में शामिल सैनिकों और इस इमारत के बीच में केवल 500 गज का फासला बचा है.

सेना और संदिग्ध चरमपंथियों के बीच चल रही गोलीबारी से इमारत में आग भी लग गई. सेना का कहना है कि वो कोशिश कर रही है कि इस कार्रवाई में जान माल का नुकसान न हो.

पंपोर में सोमवार सुबह शुरु हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया था.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बने इंस्टीट्यूट के आसपास के इलाक़ों में कर्फ़्यू लगा हुआ है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)