'... गोरक्षकों को मिला भागवत बल'

NARENDRA MODI, RAJNATH SINGH

इमेज स्रोत, Reuters

जनसत्ता में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के नागपुर में दशहरा रैली के दौरान दिए गए भाषण को पहले पन्ने पर प्रमुखता से छापा गया है.

अपने इस भाषण में जहां एक ओर मोहन भागवत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल की सराहना की तो वहीं दूसरी ओर गौरक्षकों का बचाव भी किया.

अख़बार ने इस ख़बर को हेडलाइन दी है, 'मोदी को शाबाश तो गोरक्षकों को मिला भागवत बल'

'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लखनऊ में आयोजित दशहरा रैली के भाषण को सुर्ख़ी बनाया है जिसमें उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की मदद करने वालो को छोड़ा नहीं जाएगा.

उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देने वाले लहज़े में कहा कि कई बार परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि युद्ध ज़रूरी हो जाता है.

Narendra Modi, Rajnath Singh

इमेज स्रोत, Indian Express

इमेज कैप्शन,

'इंडियन एक्सप्रेस' अख़बार में छपी तस्वीर

'द इंडियन एक्सप्रेस' में भी पीएम की लखनऊ दशहरा रैली के भाषण को पहले पन्ने पर जगह दी है और एक दिलचस्प तस्वीर छापी है जिसमें नरेंद्र मोदी हाथ में सुदर्शन चक्र थामे नज़र आ रहे हैं और गृहमंत्री राजनाथ सिंह बड़ी प्रसन्नचित्त मुद्रा में उनको निहार रहे हैं.

'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' ने ही छापा है कि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने स्मार्टफ़ोन 'गैलेक्सी नोट-7' को बनाना बंद कर दिया है.

ऐसा इस मॉडल के कई फ़ोन में बार-बार आग पकड़ने की घटनाओं के सामने आने के बाद हुआ है. अख़बार के मुताबिक़ सैमसंग को इसकी वजह से करोड़ों डॉलर का नुकसान झेलना पड़ेगा.

Virat Kohli

इमेज स्रोत, AP

इसके अलावा तक़रीबन सभी अख़बारों ने भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ इंदौर टेस्ट में शानदार जीत को पहले पन्ने पर ही जगह दी है. इस जीत के साथ भारत ने 3 टेस्ट की सिरीज़ 3-0 से जीत ली है.

अमर उजाला ने मशहूर उद्योगपति आदि गोदरेज की पत्नी और मशहूर समाजसेवी परमेश्वर गोदरेज के निधन को पहले पन्ने पर जगह दी है.

परमेश्वर का फेफड़ों की बीमारी की वजह से 70 साल की उम्र में निधन हो गया है.

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़ मशहूर कैब कंपनी उबर अब बस और मिनी वैन सर्विस भी लाने की तैयारी में है. वो अपनी नई सर्विस उबर एवरीथिंग के अंतर्गत इन नई सेवाओं को शुरू करेगी.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)