कश्मीर में करीब 60 घंटों के बाद समाप्त हुआ अभियान

पंपोर इमारत

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत प्रशासित कश्मीर के पाम्पोर में चरमपंथियों के साथ चल रही मुठभेड़ समाप्त हो गई है जिसमें दो चरमपंथी मारे गए हैं.

करीब साठ घंटों तक चली इस मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए लेकिन सिर्फ दो चरमपंथियों ने करीब साठ घंटे तक सेना को रोके रखा.

पंपोर की सात मंजिला इस इमारत में चरमपंथी छिपे हुए थे और संभवत उन्होंने पूरी इमारत में बारूद बिछा दिया था.

कश्मीर से बीबीसी के संवाददाता रियाज़ मसरूर ने बताया है कि अब सेना ने इमारत को अपन नियंत्रण में कर लिया है.

सेना की ओर से कहा गया है कि इस मुठभेड़ में अब तक दो चरमपंथियों की मौत हो चुकी है और सेना के जवान अब इमारत में प्रवेश कर चुके हैं.

एक चरमपंथी की मौत सोमवार को हुई थी, जबकि दूसरा चरमपंथी आज मारा गया. सेना ने अपने अभियान में 50 रॉकेट, मशीन गन और सैकड़ों ग्रेनेड बमों का इस्तेमाल किया है.

मुठभेड़ के शुरुआती दौर में, सेना का एक जवान जख़्मी हो गया था, इसके बाद उस यूनिट को लगाया गया जिसने पिछले महीने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया.

ये मुठभेड़ श्रीनगर से 15 किलोमीटर दूर इंटरप्रिन्योर डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट की इमारत में चल रही थी, जहां युवा कश्मीरियों को वोकेशनल पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया जाता है, लेकिन बीते तीन महीने से इंस्टीच्यूट बंद है.

इमेज स्रोत, EPA

सेना के सूत्रों के मुताबिक संभावित तीसरे चरमपंथी की तलाश अब ख़त्म हो चुकी है और अब सेना के जवान इमारत के अंदर लगाए गए विस्फोटकों को डिफ्यूज़ कर चुके हैं.

सेना के अधिकारियों के मुताबिक चरमपंथियों ने सात मंजिली इमारत में बंकर जैसी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी. इमारत में कई हिस्सों में कई बार आग लगी लेकिन चरमपंथी तब भी बार नहीं निकले.

इसी इमारत को फरवरी महीने में भी चरमपंथियों ने निशाना बनाया था, तब पांच सैनिक और एक आम नागरिक की मौत हुई थी. उस हमले में तीन चरमपंथी मारे गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)