दीपा ने क्यों वापस की उपहार की कार

  • दिलनवाज़ पाशा
  • बीबीसी हिंदी
दीपा कर्माकर

इमेज स्रोत, EPA

भारत की मशहूर जिमनास्ट दीपा कर्माकर का कहना है कि वो अगरतला में बीएमडब्ल्यू का शोरूम या सर्विस सेंटर नहीं होने के कारण गिफ़्ट में मिली बीएमडब्ल्यू कार वापस कर रही हैं.

दीपा कर्माकर ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, "हमारे अगरतला में इसका कोई सर्विस सेंटर या शोरूम नहीं है. अगर में बीएमडब्ल्यू लाई और कोई समस्या हुई तो मैं कहां जाउंगी इसलिए मेरे परिवार वालों और मेरे कोच ने ये फ़ैसला लिया है कि हम बीएमडब्ल्यू की जगह कोई दूसरी कार ले लेंगे."

दीपा ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूँ और ख़ुद को बहुत भाग्यवान समझती हूँ कि मुझे सचिन सर के हाथ से तोहफ़ा मिला. मेरे लिए तो ये बहुत ख़ास है, भगवान का रूप है."

ये पूछे जाने पर कि क्या बीएमडब्ल्यू को चलाना बहुत ख़र्चीला है इस पर दीपा ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है, बीएमडब्ल्यू क्या मुझे तो स्कूटी चलानी भी नहीं आती."

उन्होंने कहा, "समस्या ये है कि हमारे यहां इसका सर्विस सेंटर नहीं है, मान लो पंक्चर हो गया, कांच ही टूट गया तो हम इसे लेकर कहां जाएंगे. मेरे घर से पाँच सौ किलोमीटर दूर गुवाहाटी हैं वहां भी शोरूम नहीं है."

दीपा ने कहा, "अगर मैं कोलकाता या दिल्ली जैसे बड़े शहर में रह रही होती तो ज़रूर ये कार मेरे पास रहती."

दीपा ने ये भी कहा कि अभी अगरतला में कोई बीएमडब्ल्यू कार है ही नहीं.

उन्होंने कहा, "मुझे ये कार मिली इस पर मैं बहुत ख़ुश हुई. सचिन सर के हाथ से मिली वो भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है."

दीपा ने ये भी कहा कि मैं कार नहीं चलाती हूँ क्योंकि मुझे बहुत जिमनास्टिक करना है.

उन्होंने कहा, "मान लो कुछ हो गया, टांग ही टूट गया तो मेरा करियर तो ख़त्म."

दो महीने पहले हुए रियो ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष बी चमुंडेश्वरनाथ ने बीएमडब्ल्यू कार तोहफ़े में दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)