चरमपंथी हमले में सीमा बल के जवान की मौत

  • रियाज़ मसरूर
  • बीबीसी संवाददाता
सेना के जवान

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

फाइल चित्र

भारत प्रशासित कश्मीर के ज़कुरा में शुक्रवार शाम अज्ञात चरमपंथियों के सशस्त्र सीमा बल की एक टुकड़ी पर हमला किया.

सशस्त्र सीमा बल की गश्ती टुकड़ी पर की गई फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई और आठ जवान घायल हो गए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक हमलावर मौके से भागने में कामयाब रहे. हमलावरों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक हमले में घायल हुए जवानों को श्रीनगर स्थित आर्मी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

इमेज स्रोत, EPA

ये हमला दक्षिणी श्रीनगर के पांपोर में 60 घंटे तक चली मुठभेड़ के दो दिन बाद हुआ है.

पांपोर में चरमपंथी एक सरकारी इमारत में दाखिल हो गए थे. मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए थे. सेना और पुलिस के दो जवान घायल हुए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)