ओडिशा: अस्पताल में आग से 22 लोगों की मौत
- संदीप साहू
- भुवनेश्वर से बीबीसी हिंदी के लिए

इमेज स्रोत, SANDEEP SAHU
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक निजी अस्पताल में आग लगने से कम से कम 22 लोग मारे गए हैं.
कहा जा रहा है कि आग की शुरुआत सम अस्पताल के डायलिसिस वार्ड से हुई जो धीरे-धीरे फैल गई.
आग ने अस्पताल के आईसीयू वार्ड को भी चपेट में ले लिया जिसके बाद मरीज़ों को आनन-फ़ानन में बाहर निकाला गया.
कैपिटल अस्पताल के अधीक्षक के मुताबिक मरीज़ों को इसके बाद दूसरे अस्पतालों में ले जाया गया.
इमेज स्रोत, SANDEEP SAHU
इनमें से 14 मरीजों ने सरकारी अस्पताल पहुंचने के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं 32 मरीज़ों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
इलाज के लिए कुछ लोगों को कटक भी भेजा गया है.
मरीजों के परिजन अपनों की तलाश में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं जिनकी मदद के लिए ओडिशा सरकार ने एक टोलफ्री नंबर जारी किया है. ये नंबर है- 9439991226
इमेज स्रोत, SANDEEP SAHU
दमकल की सात गाड़ियों की मदद के आग पर काबू पा लिया गया है.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुर्दा ज़िला कलेक्टर निरंजन साहू से इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है.
मुख्यमंत्री कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराए गए मरीज़ों को देखने भी पहुंचे जहां उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके इस घटना पर शोक जताया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)