चीनी सामान के बहिष्कार का समर्थन किया कांग्रेस ने भी

सोमवार को योग गुरू बाबा रामदेव ने चीनी सामान के बहिष्कार की अपील की थी. अब कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने चीनी उत्पादों के बहष्कार की बात कही है.
मंगलवार को किए एक ट्वीट में सिंघवी ने लिखा, "वर्ल्ड स्टेज पर चीन के अहंकार पर विश्वास नहीं हो रहा है. नागरिक चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर वो कर सकते हैं जो सरकार सीधे तौर पर नहीं कर सकती.'
इससे पहले सोमवार को बाबा रामदेव ने लोगों से चीन में निर्मित सामान न ख़रीदने की अपील करते हुए कहा था कि चीनी सामान को ख़रीदना बंद करना चाहिए.
इमेज स्रोत, Twitter
व्हाटसऐप, फ़ेसबुक और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइटों पर शेयर किए जा रहे संदेश में व्यापारियों से चीनी माल न बेचने की अपील भी की जा रही है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ इस अपील का असर बाज़ार पर दिखने लगा है.
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में चीन के पाकिस्तान के साथ खड़े दिखाई देने से सोशल मीडिया पर भारतीय चीन के प्रति ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
भारतीय बाज़ार में चीनी सामान ख़ासा बिकता है. भारत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ दवाओं में इस्तेमाल होने वाले रसायन भी चीन से आयात करता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)