लॉलीपॉप से कुछ नहीं होने वाला: विनय कटियार

ayodhya, ram mandir, babari masjid

बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कोशिश की जानी चाहिए.

मंगलवार को केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने अयोध्या का दौरा किया जहां उन्होंने रामायण म्यूज़ियम बनाने के लिए प्रस्तावित ज़मीन का मुआयना किया.

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण म्यूज़ियम बनाने का फ़ैसला किया है.

विपक्ष इसे यूपी में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनज़र मतदाताओं को लुभाने की कोशिश के रूप में देख रही है.

लेकिन बीजेपी के लिए ज़्यादा परेशान करने वाला बयान पार्टी के ही एक सांसद से आया.

राम मंदिर आंदोलन से निकले एक ज़माने में बीजेपी के तेज़ तर्रार नेता, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा राज्यसभा सांसद ने सख़्त बयान देते हुए कहा, ''राम मंदिर के लिए प्रयास होना चाहिए. ये लॉलीपॉप से कुछ नहीं होने वाला.''

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के दौरे पर जब उनसे पत्रकारों ने सवाल किया तो विनय कटियार ने कहा कि वो जब भी अयोध्या जाते हैं तो संत उनसे यही सवाल पूछते हैं कि राम मंदिर का निर्माण कब होगा.

कटियार ने कहा कि अच्छा हुआ कि इस बार वो अयोध्या नहीं गए.

यूपी से ही बीजेपी के एक और सांसद वरुण गांधी ने भी इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

महेश शर्मा के दौरे और राम मंदिर के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में वरुण ने कहा, ''मैं गांव ग़रीब की राजनीति करता हूं. इन विषयों पर मुझे कुछ नहीं बोलना.''

यूपी में सत्तारुढ़ समाजवादी सरकार ने भी अयोध्या में रामलीला थीम पार्क बनाने का फ़ैसला किया है.

लेकिन बसपा ने इन सब की आलोचना करते हुए कहा है कि सपा और बीजेपी दोनों ने जनता को छला है और चुनाव में जनता इन दोनों पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)