ओडिशा: अस्पताल में आग, चार गिरफ़्तार
- संदीप साहू
- भुवनेश्वर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, EPA
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में आग लगने के मामले में अस्पताल के दो अधिकारियों समेत चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
भुवनेश्वर के सम अस्पताल में सोमवार रात लगी आग से 20 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज़्यादा घायल हुए थे. घायलों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. इनमें से पांच की हालत गंभीर है.
पुलिस ने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट पुष्पराज सामंत राय, अग्नि सुरक्षा अधिकारी संतोष दास और दो इलेक्ट्रीशियन मलय साहू और अमूल्य साहू को गिरफ़्तार किया है.
प्रशासन ने लापरवाही बरतने और दूसरे आरोपों में चार लोगों को निलंबित कर दिया है. सरकार ने इस अस्पताल पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.
इमेज स्रोत, EPA
जिस मामलों के तहत केस दर्ज हुआ है उनमें लापरवाही बरतने, 2002 में पारित अग्नि सुरक्षा उपायों को लागू नहीं करने और भीड़ को सही तरीके से बाहर नहीं निकालने के आरोप हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा बुधवार को भुवनेश्वर जा रहे हैं. वे अधिकारियों से मिलेंगे और हालत का जायजा लेंगे. उनका मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मिलने का कार्यक्रम है.