पान मसाला के विज्ञापन पर 'जेम्स बांड' की माफ़ी
- सुशांत मोहन
- बीबीसी संवाददाता, मुंबई

इमेज स्रोत, TWITTER
पियर्स ने मांगी विज्ञापन के लिए माफ़ी
पान मसाले का विज्ञापन करने पर खिंचाई होने के बाद अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन ने एक प्रेस रिलीज़ के ज़रिए लोगों से एक हानिकारक उत्पाद का प्रचार करने के लिए माफ़ी मांगी है.
कुछ दिनों पहले देशभर के अख़बारों के पहले पन्ने पर छपे एक विज्ञापन में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले मशहूर हॉलीवुड अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन हाथ में एक पान मसाले का डिब्बा पकड़े नज़र आए.
जहां सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन की ख़ूब चर्चा हुई वहीं एक पान मसाले जैसे हानिकारक उत्पाद का विज्ञापन करने के लिए पियर्स जैसे वरिष्ठ अभिनेता की काफ़ी खिंचाई भी हुई.
लेकिन जब इस विज्ञापन का भारी विरोध हुआ तब केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी और अब यह विज्ञापन दिखाया नहीं जाएगा.
इमेज स्रोत, COMPANY STOCK
बॉलीवुड के सितारे भी करते हैं पान मसाले के विज्ञापन
पियर्स ने दावा किया, "मुझे जब इस उत्पाद के बारे में बताया गया तो उस वर्णन को सुन कर मुझे लगा कि था कि यह एक माउथ फ़्रेशनर या टूथ वाईटनर का एड है लेकिन इसमें तंबाकू, सुपारी या अन्य कैंसर क कारण बनने वाले पदार्थों के इस्तेमाल के बारे में मुझे जानकारी नहीं दी गई थी."
इस विज्ञापन को बनाने वाली कंपनी के सदस्य ने नाम न बताने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि पियर्स को माउथ फ़्रेशनर के तौर पर पान मसाले के बारे में बताया गया था और वो कुछ डिब्बे अपने साथ भी ले गए थे.
लेकिन अब पियर्स के बयान के बाद इस पान मसाला कंपनी पर मानहानि और झूठ बोलने का क़ानूनी दावा भी ठोका जा सकता है.
इमेज स्रोत, COMPANY STOCK
शाहरुख़ भी करते हैं पान मसाले का विज्ञापन
वैसे पियर्स हॉलीवुड से हैं तो उन्होनें इस मामले में ज़िम्मेदारी लेते हुए माफ़ी मांग भी ली लेकिन भारत में कई सितारे पान मसाला, शराब की कंपनियो के विज्ञापन करते आए हैं और इसके लिए उन्होनें कभी माफ़ी मांगना ज़रूरी नहीं समझा.
पियर्स से पहले इसी कंपनी के पान मसाले को अभिनेता सैफ़ अली ख़ान प्रमोट करते थे. वैसे बॉलीवुड में पान मसाला जैसे उत्पादों का विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं की कमी नहीं है.
इमेज स्रोत, COMPANY STOCK
पान मसाले के विज्ञापन में अजय देवगन
अजय देवगन केसर के दानों की आड़ में विमल पान मसाला, शाहरूख ख़ान पान विलास, अक्षय कुमार इलायची की आड़ में बाबा पान मसाला जैसे उत्पाद बेच चुके हैं.
अजय देवगन ने बीबीसी को दिए एक बयान में कहा था, "हम वही बेचते हैं जो हमें दिखाया जाता है, पान मसाला वो बनाते होंगे लेकिन मैं उनके केसर विज्ञापन में काम कर रहा हूं न कि पान मसाला के लिए."
इमेज स्रोत, COMPANY STOCK
पान मसाला बनाने वाली कंपनी का विज्ञापन करतीं प्रियंका चोपड़ा
अभिनेताओं की छोड़िए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी रजनीगंधा कंपनी का विज्ञापन करती नज़र आती हैं, हालांकि विज्ञापन में वो रजनीगंधा कि चांदी की गोलियों का विज्ञापन करती हैं लेकिन सभी जानते हैं कि चांदी की गोलियां रोज़ नहीं खाई जाती और रजनीगंधा किस लिए मशहूर है.
लेकिन इन सबसे बड़ा उदाहरण है गोवा पान मसाला के मालिक सचिन जोशी जो ख़ुद एक हीरो हैं और पान मसाला कंपनी चलाते हैं.
इमेज स्रोत, COMPANY STOCK
हिंदी पट्टी के अभिनेताओं के लिए पान मसाला बनाने वाली कंपनियों का विज्ञापन ना तो नई बात है और ना ही पियर्स ब्रॉसनन की तरह वो ग़लतफ़हमी का शिकार होते हैं और ना ही माफ़ी मांगते नज़र आते हैं.
वैसे एक ख़ास बात यह भी है कि इस पान मसाला कंपनी की ओर से पियर्स के बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
हमने कंपनी को फ़ोन किया तो एक विभाग से दूसरे विभाग के चक्कर कटवाने के बाद मालिक से बात करवाने का आश्वासन देकर फ़ोन रख दिया गया, इसके बाद से न कंपनी का फ़ोन लग रहा है और हैरानी वाली बात है कि पान बहार की वेबसाईट, जहां उनके नंबर मिल सकते हैं, उसे बंद कर दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)