पत्नी की 'ख़ुदकुशी' के मामले में कबड्डी खिलाड़ी गिरफ़्तार

रोहित कुमार, कबड्डी खिलाड़ी

इमेज स्रोत, www.facebook.com/profile

राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी रोहित चिल्लर और उनके पिता विजय सिंह को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने रोहित की पत्नी ललिता की कथित ख़ुदकुशी के मामले में शुक्रवार को मुंबई में उन्हें हिरासत में लिया. बाद में उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.

ललिता ने 17 अक्टूबर को दिल्ली के नांगलोई स्थित अपने पिता के घर पर कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

उन्होंने सुसाइड नोट और एक वीडियो क्लिप में यह आरोप लगाया था कि ससुराल के लोग छोटी मोटी बातों पर उन्हें परेशान करते हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि रोहित ने उन्हें उनके जीवन से चले जाने को कहा था.

कबड्डी खिलाड़ी के पिता विजय सिंह ने नांगलोई पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

रोहित मुंबई में नौसेना में काम करते हैं, और प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं.

उन्होंने अपनी पत्नी की आत्महत्या के बाद एक वीडियो संदेश जारी कर ललिता के लगाए आरोपों को ख़ारिज किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)