ओडिशा: स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफ़ा

अतनु शव्यसाची नायक

इमेज स्रोत, facebook.com/Atanu-Sabyasachi-Nayak

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

बीते दिनों राजधानी भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.

इस हादसे में कई लोग घायल हो गए थे.

भुवनेवर के स्थानीय पत्रकार सुब्रत कुमार पति के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रेस कांफ्रेंस करके नायक के इस्तीफ़ा देने की जानकारी दी.

नायक ने इस्तीफ़े में लिखा कि वे नैतिकता के आधार पर अपने पद से हट जाना चाहते हैं.

निजी अस्पताल में लगी आग के बाद राज्य सरकार पर सवालिया निशान लगने लगे थे. पहले दिन 20 लोगों की मौत हुई थी. इस हादसे के बाद नायक बहुत दबाव में थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)