हमारा कोई सैनिक नहीं मारा गया है: पाकिस्तान

भारतीस सेना

इमेज स्रोत, AFP

भारत के सीमा सुरक्षा बल का कहना है कि सीमा पर उसकी फ़ायरिंग में आठ पाकिस्तानी रेंज़रों की मौत हुई है.

बीएसएफ़ के आईजी राकेश कुमार बीबीसी संवाददाता रियाज़ मशरूर को बताया है कि कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जवाबी फ़ायरिंग में आठ पाकिस्तानी रेंजर मारे गए हैं.

राकेश कुमार के मुताबिक़ बीएसएफ़ की फ़ायरिंग में पाकिस्तानी रेंजरों के अलावा एक चरमपंथी की मौत भी हुई है जबकि एक अन्य चरमपंथी घायल हुए हैं.

राकेश कुमार का कहना था कि गुरुवार सुबह पाकिस्तान की ओर से की गई फ़ायरिंग में एक बीएसएफ़ का जवान बुरी तरह घायल हो गया था.

भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में भारत पाकिस्तान सीमा का दौरे करने गए थे.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्होंने सीमा पार से फ़ायरिंग होने पर बीएसएफ़ को जवाबी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

उधर दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल आसिम बाजवा ने कहा, "आज भारत पाकिस्तान की प्रभावी सीमा के शकरगढ़ सेक्टर में भारत ने बिना उकसावे के गोलीबारी की. पाकिस्तानी रेंजरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान को कोई नुक़सान नहीं हुआ है."

आसिम बाजवा के मुताबिक भारत का सीमा पर हुई गोलीबारी में किसी भी पाकिस्तानी सैनिक या रेंजर को मारने या घायल करने का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)