'सुधर रही है जयललिता की सेहत'
- इमरान कुरैशी
- बीबीसी हिंदी़ डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, Aiadmk
अपोलो अस्पताल ने 10 दिनों की चुप्पी के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की सेहत पर शुक्रवार को एक बयान जारी किया है.
बयान में कहा गया है कि "जयललिता बात कर रही हैं और उनके स्वास्थ्य में क्रमश: सुधार हो रहा है."
अस्पताल ने बयान में कहा, "मुख्यमंत्री का इलाज चल रहा है. उनके सभी महत्वपूर्ण अंग, सांस लेने के लिए बाहर से दी जा रही मदद और पैसिव फ़िजियोथेरैपी पर लगातार निगरानी रखी जा रही है."
एआईएडीएमके प्रवक्ता सरस्वती ने बीबीसी को बताया, "डॉक्टरों ने हमें बताया है कि वे जितना जल्द हो सके घर लौट सकती हैं."
पर डॉक्टरों ने अभी यह नहीं कहा है कि मुख्यमंत्री को और कितने दिनों तक अस्पताल में रहना होगा.
इमेज स्रोत, AP
सरस्वती ने यह बताने से इंकार कर दिया कि अस्पताल ने इतने दिनों के बाद स्वास्थ्य बुलेटिन क्यों जारी की है.
उन्होंने कहा, "यह मैं नहीं बता सकती. इस मुद्दे पर फ़ैसला अस्पताल ही लेता है. यह एआईएडीएमके का दफ़्तर नहीं है."
सरस्वती ने बीबीसी को बताया, "पहले के बयान लोगों को यह बताने के लिए जारी किए जाते थे कि मुख्यमंत्री को सिंगापुर या अमरीका नहीं ले जाया जा रहा है. अपोलो, एम्स के डॉक्टर और लंदन के विशेषज्ञ ही उनका इलाज कर रहे हैं."
इमेज स्रोत, AFP
राज्य में अलग-अलग जगहों पर जयललिता की सेहत में सुधार के लिए प्रार्थनाएं की जा रही हैं.
मैसुरू के चामुंडेश्वरी मंदिर में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
मुख्यमंत्री के समर्थकों ने मंदिर के तीन देवताओं चामुंडेश्वरी, हनुमान और गणेश को 1.60 करोड़ रुपए के सोने और चांदी के ज़ेवर चढ़ाए हैं.