समाजवादी संकट के बीच मुलायम बीमार

मुलायम सिंह यादव

इमेज स्रोत, PTI

समाजवादी पार्टी में जारी संकट के बीच पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की तबियत ख़राब हो गई है.

लखनऊ से समीरात्मज मिश्र ने बीबीसी को बताया कि उनके बेटे मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव और भाई शिवपाल सिंह यादव उन्हें देखने उनके घर पहुंचे.

डॉक्टरों की एक टीम भी मुलायम की सेहत का मुआयना करने उनके घर पहुंच गई है.

इस बीच अमर सिंह ने इस सारे प्रकरण पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

इमेज स्रोत, Akhilesh Yadav Twitter

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ अमर सिंह ने कहा, "मुझ पर लगाए गए तमाम आरोपों और उठाए गए तमाम सवालों का रणनीतिक जवाब मौन है."

उन्होंने अखिलेश के बारे में कहा, "मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद अखिलेश के साथ है. वो मेरे सबसे बड़े नेता के बेटे हैं."

अखिलेश, पार्टी में अमर सिंह के वापस आने से नाराज़ बताए जाते हैं.

जबकि मुलायम और शिवपाल, अमर सिंह के समर्थन में हैं.

सोमवार को समाजवादी पार्टी की लखनऊ में हुई बैठक में शिवपाल और अखिलेश खुलकर एक दूसरे के विरोध में बोले और दोनों के समर्थक भी एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए.

रविवार को पार्टी संकट तब गहरा गया था जब अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को मंत्रिमंडल से निकाल दिया था.