जेएनयू के हॉस्टल में मिला मणिपुरी छात्र का शव

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक हॉस्टल के कमरे में मणिपुर के पीएचडी छात्र का शव मिला है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि मृत पाए गए छात्र जे आर फ़िलेमोन मणिपुर के सेनापति ज़िले के रहने वाले थे.

पुलिस के मुताबिक़ उनका शव ब्रह्मापुत्र हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में पाया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम एशिया के विषय पर पीएचडी कर रहे इस छात्र को पिछले तीन दिन से कहीं देखा नहीं गया था.

उन्होंने बताया, ''जब उनके कमरे से बदबू आने लगी तो छात्रों और सुरक्षा कर्मी ने जबरन दरवाज़ा खोला और उन्हें कमरे में मृत पाया.'' उनके शव को एम्स ले जाया गया है.

पुलिस मौत की वजह की जांच कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)