वडोदरा में पटाखे की दुकान में आग, 8 की मौत
- अंकुर जैन
- बीबीसी हिंदी के लिए

फाइल चित्र
गुजरात के वडोदरा शहर के करीब एक पटाखे की दुकान में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई.
वडोदरा प्रशासन के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 5 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में से चार की स्थिति गंभीर है.
घायलों को इलाज के लिए वडोदरा के सयाजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
आग शुक्रवार शाम करीब चार बजे लगी और इस पर काबू पाने में चार घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.
वडोदरा के कलेक्टर लोचन सेहरा ने बीबीसी को बताया है कि जिस दुकान में आग लगी, वहां अवैध तरीके से पटाखे बेचे जा रहे थे.
कलेक्टर सेहरा के मुताबिक, "पटाखों की दुकान के लिए लाइसेंस नहीं लिया गया था. ये किराने के सामान की दुकान थी जिसमें पटाखे बेचने का स्टॉल लगा लिया गया था."
उन्होंने बताया कि दुकान के ऊपर बने मकान में दो परिवार रह रहे थे. आग लगने की वजह से मकान खाक हो गया.
आग लगने के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो सकी है. कलेक्टर सेहरा ने बताया कि कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.
मरने वालों के शव बुरी तरह जल चुके हैं. उनकी पहचान में भी दिक्कत आ रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)