लीबिया: राजनीतिक कार्यकर्ता की हमले में मौत

लीबिया में लड़ाई

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन,

लीबिया में पूर्व शासक मुअम्मार गद्दाफ़ी की मौत के बाद से हिंसा जारी है.

लीबिया के बेंग़ाज़ी शहर में एक कार बम धमाके में एक चर्चित राजनीतिक कार्यकर्ता की मौत हो गई है.

मोहम्मद बोक़ैकिस इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे जनरल से जुड़े थे.

हमले में उनके साथ दो और लोग मारे गए हैं जबकि एक दर्जन के क़रीब घायल हुए हैं.

वे एक रोज़ाना प्रसारित होने वाले टेलीविज़न शो के होस्ट भी थे और देश में इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे जनरल ख़लीफ़ा हिफ़्तार के प्रखर समर्थक थे.

बेंग़ाज़ी के अधिकतर इलाक़ों में सुरक्षा हालात बेहतर हुए हैं लेकिन बाहरी इलाक़ों में लड़ाई जारी है.

शुक्रवार को शहर में दस अज्ञात लोगों के शव मिले थे जिनकी मौत यातनाओं से हुई थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)