अखिलेश के जनता दरबार में भगदड़, 6 घायल

इमेज स्रोत, PTI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक गांव सैफ़ई में हुए जनता दरबार में भगदड़ मचने से छह लोग घायल हो गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार घायलों में एक ज़िला पंचायत सदस्य भी शामिल हैं.
पीटीआई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम किशन यादव के हवाले से कहा है कि मुख्यमंत्री इटावा ज़िले के अपने गांव में बने सरकारी गेस्ट हाउस में लोगों से मिल रहे थे.
उस समय बड़ी तादाद में लोग गेस्ट हाउस के बाहर इकट्ठा हो गए थे, इस कारण गेस्ट हाउस का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया था.
इसी बीच, जब एक वीआईपी कार के लिए दरवाजा खोला गया, लोग तेज़ी से अंदर घुसने लगे. इससे भगदड़ मच गई.
इमेज स्रोत, SAMIRATMAJA MISHRA
कन्नौज ज़िला पंचायत के सदस्य संतोष यादव भी जख़्मी हो गए. एक शख़्स को सिर में चोट लगी है.
पुलिस ने कहा कि घायलों में कुछ मीडियाकर्मी भी शामिल हैं.