दिवाली की आतिशबाज़ी से दिल्ली का दम घुटा

दिवाली के बाद दूसरे दिन फैला धुंआ

इमेज स्रोत, AP

दिवाली मनाने के एक दिन बाद भारत की राजधानी दिल्ली के कुछ निवासियों ने स्मॉग (काले धुंए) की फोटो शेयर कर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. दिवाली पर जलाए गए पटाख़ों की वजह से सोमवार की सुबह पूरी दिल्ली और एनसीआर में धुंआ छाया रहा.

इमेज स्रोत, @nandita_zee

हवा में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक प्रदूषण के कण सुरक्षित स्तर 100 से लगभग 10 गुना ज़्यादा पाए गए.

इमेज स्रोत, AP

अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि हवा की गति और नमी की वजह से दिल्ली को प्रदूषण वाली दिवाली का सामना करना पड़ेगा.

इमेज स्रोत, Reuters

दिवाली उत्तर भारत में मनाया जाने वाला हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्यौहार है. बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के तौर पर दिवाली मनाई जाती है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

सोमवार की सुबह स्मॉग की वजह से यातायात प्रभावित हुआ

उत्सव के दौरान हमेशा आतिशबाज़ी होती है लेकिन ये हवा की गुणवत्ता को भी प्रभावित करती है.

दिल्ली सरकार ने बीते हफ़्ते एलान किया था कि वायु प्रदूषण के प्रभावों को कम करने की कोशिशों के तहत सरकार सड़क किनारे एयर प्यूरीफ़ायर लगाएगी.

इमेज स्रोत, EPA

हालांकि सोमवार सुबह पूरे शहर में विज़िबीलिटी काफ़ी कम रही जिसके कारण दूर की चीज़ें नहीं दिख रहीं थीं, और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि स्मॉग के घने चादर ने शहर को ढंक रखा था. ट्विटर इंडिया पर हैशटैग #smog जल्द ट्रेंड करने लगा.

ट्विटर पर एक यूज़र प्रतीक प्रसेनजीत ने नाराज़गी भरा ट्वीट किया, "दिल्लीवालों बीती रात अच्छा शो था, अब घुटन सहो!"

इमेज स्रोत, @TK_Scribbler

दिवाली से पहले लोगों को कम आतिशबाज़ी के लिए प्रेरित करने के लिए कई अभियान चलाए गए, लेकिन बीते सालों की तरह इस बार भी ऐसे अभियानों का कोई ख़ास असर नहीं दिखा.

इमेज स्रोत, @MusafirMinakshi

पटाख़े उत्सव का पर्याय बन गए हैं और कुछ लोगों के लिए यह अपने धन के दिखावे का मौक़ा बन जाता है. व्यापार से जुड़े परिवार हज़ारों रूपये के पटाख़े ख़रीदते हैं जो एक ही रात में जला दिए जाते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साल 2014 के एक सर्वे में पाया गया कि विश्व के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत में हैं. सर्वे में दिल्ली को सबसे प्रदूषित शहर बताया गया.

इमेज स्रोत, @haroonsheikh786

डब्ल्यूएचओ के मुताबिक़ वायु प्रदूषण भारत में अकाल मौतों की प्रमुख वजहों में से एक है. प्रदूषण से संबंधित बीमारियों की वजह से हर साल छह लाख बीस हज़ार लोगों की मौत होती है.

दिवाली में पटाख़ों के अलावा सर्दियों में ठंड की वजह से भी प्रदूषण बढ़ जाता है. सर्दियों में ठंड से बचाव के लिए ग़रीब लोग रात में कूड़ा जलाते हैं, जिससे प्रदूषण में इज़ाफ़ा होता है.

दिल्ली के हज़ारों हेक्टेयर क्षेत्र में फ़सल की ज़मीन को साफ़ करने के लिए कृषि कचरा भी जलाया जाता है, जो ख़त्म होने से पहले कई दिनों तक जलता रहता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)