पाक गोलाबारी में सात भारतीय मारे गए

इमेज स्रोत, AFP
भारत प्रशासित कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने मंगलवार को ज़बरदस्त गोलाबारी की, जिसमें सात आम नागरिक मारे गए है.
मरने वालों में 16 साल की एक लड़की भी शामिल है. दूसरे 15 लोग घायल हो गए हैं.
यह घटना मंगलवार सुबह सात बजे हुई.
भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की. सेना का दावा है कि उसने पाकिस्तान के चार चौकियों को बर्बाद कर दिया है.
रामगढ़ सेक्टर सांबा ज़िले में है, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास है.