लकड़ी की चाभी से खुला ताला...

भोपाल में सिमी के 8 कार्यकर्ता जेल से फरार हो गए थे, जिसके बाद कथित मुठभेड़ में उन्हें मार दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए उन्होंने लकड़ी की बनी चाभी का इस्तेमाल किया था.
इस मामले में सवालों का सामना कर रही मध्यप्रदेश सरकार ने इस मुठभेड़ की जांच नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) से कराने से इनकार कर दिया था लेकिन बाद में एसआईटी के ज़रिए इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
एनआईए जेल से फ़रार होने की घटना की जांच करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)