'मोदी जी, एक पूर्व सैनिक ने आत्महत्या की है'

ओआरओपी की मांग करते सैनिक

'वन रैंक वन पेंशन' की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

बुधवार को 70 साल के पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल ने कथित तौर पर ज़हर पीकर कथित आत्महत्या कर ली थी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जब दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में राम किशन के परिवार से मिलने पहुँचे तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया, जिस पर उन्होंने कहा, ''भैया नया हिंदुस्तान बन रहा है.''

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ओआरओपी लागू करने के संबंध में कई पूर्व सैनिक अपनी मांगें रक्षा मंत्रालय को बताना चाहते हैं. सरकार की लागू की गई इस योजना से वे संतुष्ट नहीं थे.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जब सुसाइड करने वाले रामकिशन के परिवार से मिलने जा रहे थे, तब दिल्ली पुलिस ने सिसोदिया को हिरासत में ले लिया.

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दाख़िल नहीं होने दिया गया.

भूतपूर्व सुबेदार रामकिशन ग्रेवाल का शव राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रखा हुआ है, जहां उनके परिवार के लोग भी मौजूद हैं.

पीटीआई के अनुसार राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी से गुज़ारिश की है कि वह ओआरओपी को प्रभावी ढंग से लागू करें ताकि पूर्व सैनिकों को अपनी जान न देनी पड़े.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ''एक पूर्व सैनिक केंद्र सरकार की हरकतों की वजह से आत्महत्या कर लेता है और उसके परिवार से बात करने पर मुझे हिरासत में ले लिया जाता है. हद है.

मुझे बताया गया है कि धारा 65 के तहत पुलिस बिना कोई काग़ज़ बनाए 23 घंटे तक हिरासत में रख सकती है.

दिल्ली का उपमुख्यमंत्री अगर शोकग्रस्त सैनिक परिवार से मिले तो आपकी क़ानून व्यवस्था खतरे में पड़ जाती है? ये कौन सी व्यवस्था है मोदी जी?''

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन,

सिसोदिया ने ट्विटर पर पूछे सवाल

प्रणव झा ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, ''रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंदिर मार्ग पुलिस थाने के भीतर से बताया कि राहुल गांधी को गिरफ़्तार किया गया है.''

इमेज स्रोत, Twitter

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर पूछा, ''मनीष सिसोदिया को हिरासत में लिया गया? वो राम किशनजी के परिवार से मिलने गए थे. वो एक चुने हुए डिप्टी सीएम हैं. आपको दिक़्क़त क्या है मोदी जी. इतने घबराए हुए क्यों हैं?''

एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, ''अगर अपने राज्य में किसी की मौत पर उपमुख्यमंत्री परिवार को सांत्वना देने जाए तो क्या उसे गिरफ़्तार किया जाएगा? गुंडागर्दी की हद है मोदी जी.''

इमेज स्रोत, Arvind Kejriwal, Twitter

पूर्व सैनिक राम किशन की कथित आत्महत्या के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि 'सरकार ने सैनिकों के साथ छलावा किया है.'

केजरीवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर, 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) लागू करने की प्रधांनमंत्री मोदी की घोषणा को झूठ बताया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)