24 घंटे के लिए ऑफ एयर होगा एनडीटीवी इंडिया?

एनडीटीवी लोगो

इमेज स्रोत, NDTV Twitter

भारत सरकार ने टीवी चैनल एनडीटीवी इंडिया को आदेश दिया है जिसके तहत चैनल को एक दिन के लिए ऑफ-एयर करने को कहा गया है.

एनडीटीवी के हिंदी चैनल एनडीटीवी इंडिया के खिलाफ़ ये आदेश भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भेजा है और ये मामला पठानकोट हमलों की कवरेज़ से जुड़ा है.

पठानकोट हमलों के दौरान टीवी चैनलों की कवरेज़ को लेकर एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन हुआ था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस पैनल ने ही एनडीटीवी इंडिया के कवरेज़ पर आपत्ति जताते हुए इसे एक दिन के लिए ऑफ एयर करने की सिफारिश की थी.

पैनल के अनुसार एनडीटीवी इंडिया ने पठानकोट हमले की कवरेज़ के दौरान सामरिक रूप से संवेदनशील सूचनाएं प्रसारित की थीं.

एनडीटीवी ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका कवरेज बिल्कुल संतुलित था और इस तरह से उन्हें निशाना बनाया जाना सही नहीं है. कंपनी के अनुसार अधिकतर अखबारों और चैनलों ने पठानकोट हमलों की कमोबेश एक जैसी कवरेज की थी.

कंपनी ने कहा है कि आपातकाल के काले दिनों के दौरान प्रेस की आज़ादी छीनी गई और अब ये अभूतपूर्व है जिस तरह से एनडीटीवी के खिलाफ़ कदम उठाए गए हैं.

एनडीटीवी इस मामले में सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)