रावण से प्रभावित हैं कुणाल कपूर
- संजय मिश्रा
- मुंबई से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Bollywood Aajkal
आनेवाली फ़िल्म वीरम में कुणाल कपूर का किरदार विलेन जैसा है लेकिन उनकी ख़्वाहिश है कि वो इस तरह का कोई सशक्त किरदार निभाएं.
कुणाल का कहना है कि "मैं ऑनस्क्रीन विलेन का रोल निभाना चाहता हूं. फ़िलहाल मुझे ऐसी ही एक कहानी की तलाश है, जिसमें विलेन का किरदार निभाकर मज़ा आ जाए. बॉलीवुड में गब्बर सिंह और रावण जैसे खलनायकों ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. उन किरदारों को देखकर ऐसा लगता है - काश! मुझे भी कोई ऐसा विलेन बना दे."
इमेज स्रोत, Bollywood Aajkal
काफी वक़्त बाद पर्दे पर दिख रहे अदाकार का कहना है, "वो किसी वजह से ग़ायब नहीं हुए, बल्कि उनके पास ऐसी कहानियां और किरदार आ रहे थे, जो उनकी पसंद से मेल नहीं खा रहे थे."
कुणाल का मानना है कि "कि हमें वही काम करना चाहिए जो हम दिल से करना चाहतें हैं. सिर्फ़ दिखाई देने के लिए या साल में तीन से चार फ़िल्में रिलीज़ हो इसके लिए मुझे काम नहीं करना.
कुणाल जल्दी ही जयराम, गौरी शिंदे और तिग्मांशु धुलिया की अगली फ़िल्म में नज़र आएंगे.
कुणाल ने बताया कि दो बार नेशनल अवार्ड से सम्मानित हो चुके मलयाली फ़िल्म निर्देशक जयराज की फ़िल्म 'वीरम' की शूटिंग उन्होंने पूरी कर ली है.
इमेज स्रोत, Bollywood Aajkal
मारधाड़ के दृश्यों से भरपूर फ़िल्म 'वीरम' को हिंदी, इंग्लिश और मलयालम भाषा में रिलीज़ किया जाएगा.
केरल की 13वीं शताब्दी पर बनी फ़िल्म वास्तविक जीवन पर आधारित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)