टाटा मुख्यालय के सामने फोटोग्राफरों की पिटाई
- अश्विन अघोर
- मुंबई से बीबीसी डॉट कॉम के लिए

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
साइरस के सुरक्षा गार्डों ने की फोटोग्राफरों के साथ हाथापाई
शुक्रवार दोपहर टाटा उद्योग समूह की आम सभा की कवरेज के लिए गए फोटोग्राफरों की टाटा समूह के सुरक्षा गार्डों ने पिटाई कर दी.
इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष सायरस मिस्त्री जब समूह के मुख्यालय बॉम्बे हाउस पहुंचे, तब वहाँ मौजूद फोटोग्राफरों ने उनकी तस्वीरें लेने की कोशिश की.
इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
जब फोटोग्राफर मिस्त्री के क़रीब पहुंचे तो उनके सुरक्षा गार्डों ने उनसे हाथापाई शुरू कर दी.
जल्द ही ये हाथापाई ज़बरदस्त मारपीट में बदल गयी और सुरक्षा गार्डों ने बेरहमी से फोटोग्राफरों की पिटाई कर दी.
इस मारपीट में मिड डे और हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के फोटोग्राफरों के कैमरे टूट गए और उन्हें भी काफी चोटें आयी हैं.
दोनों फोटोग्राफरों को इलाज के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले की शिकायत रमाबाई आंबेडकर पुलिस थाने में दर्ज की गयी है.
इमेज स्रोत, Ashwin Aghor
इस घटना के बाद टाटा समूह के प्रवक्ता देबाशीष राय ने बयान जारी कर घटना के लिए माफ़ी माँगी है.
अपने वक्तव्य में राय ने कहा, "हम इस घटना से काफ़ी आहत हैं और इसके लिए माफ़ी चाहते है.
इस घटना में घायल हुए पत्रकारों से और उनके परिजनों से हम माफी मांगते है. हम आश्वस्त करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं घटेगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)