मुंबई: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

  • अश्विन अघोर
  • मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कार एक्सीडेंट

इमेज स्रोत, Ashwin Aghor

मुंबई में एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग घायल हो गए हैं.

शनिवार को मुंबई के ईस्टर्न फ्री वे पर ये हादसा हुआ.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के सूरत से आया एक परिवार मुम्बा देवी दर्शन के लिए जा रहा था.

रास्ते में तेज रफ्तार की वजह से ड्राइवर ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया.

इसके बाद गाड़ी रोड डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई.

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने गाड़ी के यात्रियों को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल पहुंचाया.

इस मामले में डोंगरी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)