दिल्ली में प्रदूषण, केजरीवाल ने उठाए 10 क़दम

दिल्ली में प्रदूषण के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर क़ाबू पाने के लिए दिल्ली सरकार कुछ अहम फ़ैसले ले रही है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी.

प्रदूषण के बढ़ते असर को रोकने के लिए राज्य सरकार ये दस क़दम उठाएगी.

1. अगले तीन दिनों तक दिल्ली के सारे स्कूल (सरकारी और प्राइवेट) बंद रहेंगे.

2. दस दिनों के लिए बदरपुर पावर प्लांट को भी बंद रखने की घोषणा की गई है.

3. बदरपुर पावर प्लांट से राख उठाने पर रोक लगाई गई है.

दिल्ली में प्रदूषण के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

4. दिल्ली में पांच दिनों तक सभी प्रकार के निर्माण कार्य बंद रहेंगे.

5. सोमवार से सड़कों पर पानी का छिड़काव होगा.

6. दस दिनों तक दिल्ली में जेनरेटर चलाने पर पाबंदी रहेगी.

7. एक बार फिर से ऑड-ईवन को लागू करने की तैयारी की जा रही है.

8. दिल्ली में कूड़ा जलाने पर फ़िलहाल पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है.

9. दस नवंबर से सड़कों की वैक्यूम क्लीनिंग शुरू होगी.

10. कृत्रिम बारिश पर भी विचार किया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)