मोदी सरकार को सवाल अच्छे नहीं लगते: राहुल

इमेज स्रोत, Rahul Gandhi Twitter
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर क़रारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सवाल इस सरकार को असहज बना देते हैं, क्योंकि उसके पास जवाब नहीं होते हैं.
सोनिया गांधी इस बैठक में हिस्सा नहीं ले रही हैं और इसलिए बैठक की अध्यक्षता राहुल ख़ुद कर रहे थे.
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ा है और जो कोई उससे सहमत नहीं होता, उसे चुप करा दिया जाता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि सोनिया की तबीयत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से वो इस बैठक में नहीं पहुंची.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल के मोदी पर 6 हमले:
1. हालिया महीनों में हमारे कई जवानों ने शहादत दी है. लेकिन सरकार ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) ना देकर और विकलांग पेंशन में कटौती कर कायरता दिखा रही है.
2. मोदी सरकार अनौपचारिक माध्यमों से राज्यों के साथ लॉबिंग कर मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत ग़रीबों को काम नहीं दे रही है.
3. भाजपा शासित राज्य संसद की तरफ़ से पारित कानूनों की अहमियत कम कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण अधिनियम और रियल एस्टेट क़ानूनों के साथ ऐसा ही हुआ है.

इमेज स्रोत, Twitter
4. ये लोग जाति और धर्म के आधार पर लोगों के बीच लक़ीर खींचने की कोशिश कर सकते हैं. हमें इस साज़िश को कामयाब नहीं होने देना है.
5. आगामी महीनों में कई राज्यों में चुनाव होने हैं, ऐसे में मोदी सरकार ध्रुवीकरण की कोशिश कर सकती है.
6. सरकार बुनियादी अधिकार कुचलने के लिए ताक़त का इस्तेमाल कर रही है.