स्टंट करते समय हादसा, दो के डूबने की आशंका
- इमरान क़ुरैशी
- बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

इमेज स्रोत, Kashif Masood
ये कन्नड़ एक्टर राघव उदय की फ़ाइल तस्वीर है.
सोमवार को एक कन्नड़ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान हुए हादसे में दो स्टंटमैन के डूबने की आशंका है.
ये हादसा बैंगलुरू से 45 किलोमीटर दूर एक झील में हुआ. वहां हेलीकाप्टर से छलांग लगाने के बाद दोनों स्टंटमैन का पता नहीं चल पाया है, जबकि फ़िल्म का हीरो तैरकर किनारे तक पहुंचने में कामयाब रहा.
राघव उदय और अनिल नाम के दोनों कलाकार ने फ़िल्म 'मस्ती गुडी' के हीरो दुनिया विजय के साथ नहर में छलांग लगाई थी.
कन्नड़ फ़िल्म जगत में ये दोनों स्टंटमैन काफ़ी लोकप्रिय हैं, लेकिन पुलिस को संदेह है कि दोनों ने लाइफ़ जैकेट का इस्तेमाल नहीं किया था और शायद उन्हें तैरना नहीं आता हो.
कर्नाटक के सेंट्रल रेंज के पुलिस आईजी सीमांत कुमार सिंह ने बीबीसी हिंदी को बताया, "यह हादसा भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे हुआ और इसके बाद अभी तक हम उनके शव बरामद नहीं कर पाए हैं."
सिंह ने बताया, "लापरवाही का मामला है, इसके दोषियों का पता जांच के बाद लगाया जाएगा."
इमेज स्रोत, Kashif Masood
कन्नड़ फ़िल्म के कलाकार अनिल की फ़ाइल तस्वीर.
रामानगरम ज़िले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चंद्रा गुप्त ने कहा, "राहत और बचाव कार्य जारी है. वहां एनडीआरएफ़ की टीम पहुँच रही है."
दुनिया विजय कन्नड सिनेमा के शीर्ष कलाकारों में शामिल हैं. स्टंटमैन राघव उदय को 2014 में निगेटिव रोल के लिए बेस्ट एक्टर का एसआईआईएम पुरस्कार मिल चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)