ब्रैड पिट ने बेटे को 'थप्पड़' नहीं मारा था

इमेज स्रोत, AP
एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट पिछले लगभग दो महीनों से अलग रह रहे हैं.
हॉलीवुड सुपर स्टार ब्रैड पिट के ख़िलाफ़ अपने बेटे को थप्पड़ मारने की जांच बंद कर दी गई है.
अमरीकी मीडिया में ख़बरें हैं कि लॉस एंजेलिस में सामाजिक कार्यकर्ता इस मामले की जांच कर रहे थे कि क्या ब्रैड पिट ने अपने 15-साल के बेटे मैडोक्स की अपने निजी विमान में पिटाई की थी.
इस घटना के एक दिन के बाद ब्रैड की पत्नी एंजेलीना जोली ने तलाक़ के लिए अर्जी दे दी थी.
पिट और एंजेलीना एक दशक से ज़्यादा समय से साथ रह रहे थे. उन्होंने दो साल पहले शादी कर रहे थे.
पिट चाहते हैं कि उन्हें और एंजलीना को उनके छह बच्चों की साझा कटस्डी मिले. ये बच्चे अभी मां के साथ रह रहे हैं.
इमेज स्रोत, AFP
2011 की तस्वीर. बच्चों के साथ एंजेलीना और ब्रैड
दोनों के छह बच्चे हैं. मेड्डोक्स, पैक्स, ज़ारा, शिलोह, जुड़वां नॉक्स और विवियन.
छह में से तीन - मेड्डोक्स, पैक्स और ज़ारा गोद लिए हुए हैं.