दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में इनकम टैक्स के 'छापे'

भारत में आयकर विभाग के छापे (फाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन,

भारत में आयकर विभाग के छापे (फाइल फोटो)

भारत के कई शहरों में आयकर विभाग के 'छापे' पड़ने की खबर है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई और कुछ अन्य शहरों में ये छापे पड़े हैं.

हालांकि बाद में समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि इनकम टैक्स विभाग ने कई जगहों पर 'सर्वेक्षण' किया.

इन 'छापों' को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से हटाये जाने के बाद की जाने वाली कार्रवाई से जोड़ कर देखा जा रहा है.

इससे पहले केंद्र में सत्तारूढ़ नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8 नवंबर को 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अर्थव्यवस्था से हटाने के बारे में घोषणा की थी.

सरकार के इस कदम के बाद 10 नवंबर को देश भर में एक दिन की बंदी के बैंक खुले हैं जहां लोगों की लंबी कतारें देखी गईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)