'पैसा आकार-प्रकार में ठीक, तो नहीं होगा बेकार'

इमेज स्रोत, Twitter
केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भरोसा दिलाया है कि देश में जिस व्यक्ति के पास भी सही आकार-प्रकार का पैसा रखा हुआ है, उसका पैसा बेकार नहीं होगा.
शुक्रवार सुबह इकोनॉमिक एडिटर्स कॉन्फ्रेंस में वेंकैया नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमुद्रीकरण के फ़ैसले को ऐतिहासिक क़दम बताया. उन्होंने कहा कि यह घोषणा अचानक हुई, लेकिन इसके पीछे एक लंबी तैयारी थी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पहले दिन से ही देश को तन-मन-धन से 'प्योर' करने में लगी है. देश को स्वच्छ रखने के लिए और लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. और हालिया फ़ैसला काले धन को सिस्टम से निकालना के लिए लिया गया है.
इमेज स्रोत, Twitter
बैंको का मुआयना करते वेंकैया नायडू.
वेंकैया नायडू ने दावा करते हुए कहा, "देश में सब कुछ वैसे ही चल रहा है, सिवाए काले धन के."
इसके साथ ही वेंकैया नायडू ने घोषणा की है कि देश में चल रहे 963 टीवी चैनलों को अब हर साल सिर्फ़ लाइसेंस फ़ीस जमा करनी होगी. लाइसेंस रिन्यू कराने की सालाना प्रक्रिया को अब बंद कर दिया गया है.