गाज़ियाबाद कारख़ाना में आग, 13 की मौत
- नितिन श्रीवास्तव
- बीबीसी संवाददाता

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में शुक्रवार सुबह एक कपड़ा कारखाने में आग लगने से 13 की मौत और कई लोग घायल हो गए हैं.
माना जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी.
कारख़ाने में जब आग लगी तब इसके पहली मंज़िल पर कम से कम 10 मज़दूर सो रहे थें.
आग के बाद बाहर नहीं निकल पाने और धुंआ फैलने के कारण इन मज़दूरों की दम घुटने से मौत हो गई.
गाज़ियाबाद एसपी सलमान ताज ने बताया है कि कारखाने के ग्राउंड फ्लोर पर आग की चपेट में आकर और तीन मज़दूर जल गए.
स्थानीय प्रशासन उन्हें नज़दीक के अस्पताल ले गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया.
फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
गाज़ियाबाद के जिस इलाक़े में ये कपड़ा कारख़ाना था वो काफी भीड़-भाड़ वाला और तंग इलाक़ा है.
इस इलाक़े में कपड़ा कारख़ाने की कई और छोटी छोटी इकाइयां भी हैं.