बैंक और ATM से अब निकाल सकेंगे अधिक पैसा

इमेज स्रोत, Reuters
सरकार ने एटीएम और बैंकों से पैसा निकालने की सीमा बढ़ा दी है.
वित्त मंत्रालय ने नोटों की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा के बाद बैंकों को कुछ सुझाव दिए हैं.
एटीएम से अब एक दिन में 2,000 के बजाय 2,500 रुपए निकाले जा सकेंगे.
इसके अलावा बैंक से एक दिन में 4,000 के बजाय 4,500 रुपए बदल सकते हैं.
बैंक से एक हफ्ते में पैसा निकालने की सीमा 20,000 से बढ़ाकर 24,000 रुपए कर दी गई है.
इसके अलावा 10,000 रुपए की दैनिक सीमा ख़त्म कर दी गई है.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 10 से 13 नवंबर के बीच चार दिन में बैंकों में 500 और 1,000 नोट से कुल 3 लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं.

इमेज स्रोत, RBI
इस दौरान बैंकों और एटीएम से 50,000 करोड़ रुपए निकाले गए हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, तीन-चार दिन में बैंकिंग तंत्र ने 21 करोड़ ट्रांजेक्शन का ज़िम्मा संभाला.
वित्त मंत्रालय ने बैंकों को वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग क़तार लगवाने की सलाह भी दी है.
इसके अलावा नकदी बदलने और ख़ातों से पैसा निकालने-डालने की क़तार भी अलग होंगी.
सरकार के मुताबिक 500 रुपए के नए नोट भी रविवार से शुरू कर दिए गए हैं.
सरकारी पेंशन पाने वालों के लिए सालाना जीवन प्रमाणपत्र दाख़िल करने की सीमा नवंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी, 2017 कर दी गई है.