500 रुपए के नए नोट में ये हैं ख़ास बातें

इमेज स्रोत, RBI
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 500 रुपये के नए नोट की नई सिरीज़ जारी की है.
ये नए नोट 500 रुपए के पुराने नोटों से न केवल रंग में अलग हैं बल्कि इसमें कई नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं. 500 रुपए के नए नोट रविवार से कुछ बैंकों से मिलने शुरू हो गए.
जानिए इनके बारे में 10 बातें -
- नोट में महात्मा गांधी और लाल किले की तस्वीर है. ये 66 मिलीमीटर चौड़ा और 150 मिलीमीटर लंबा है.
- ये नया नोट पत्थर की तरह स्लेटी रंग का है और इस पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी है.
- नोट को टेढ़ा करने पर सुरक्षा लाइन हरे रंग से नीले रंग की हो जाती है.
- नोट की क्रमांक संख्या में अंकों का साइज़ बाईं से दाईं और बढ़ता है.
- इस नोट पर दाईं और बाईं दोनों ओर पांच मोटी लाइनें हैं.
- इसके अलावा नारे के साथ स्वच्छ भारत के लोगो को भी जगह दी गई है.
- दाईं तरफ़ देवनागरी में 500 रुपए लिखा है.
- महात्मा गांधी की तस्वीर की जगह भी इसमें बदल दी गई है.
- पांच सौ रुपए के बराबर में नोट की छपाई का साल भी लिखा गया है.
- गारंटी क्लॉज और रिज़र्व बैंक गवर्नर के दस्तख़त भी दाईं ओर सरका दिए गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)