अगले सत्र से होगी दसवीं की बोर्ड परीक्षा

इमेज स्रोत, PA
दसवीं क्लास के लिए ग्रेडिंग सिस्टम ख़त्म कर दिया गया है और अगले साल से इसके लिए बोर्ड परीक्षा कराने का फ़ैसला हुआ है.
2017-18 के अगले सत्र में दसवीं बोर्ड की परीक्षा होगी.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के हवाले से यह ख़बर दी गई है.
मौजूदा नीति के मुताबिक़ दसवीं कक्षा में किसी बच्चे को रोका नहीं जाता.
लेकिन इस नीति की आलोचना हो रही थी और चिंता जताई जा रही थी कि इसकी वजह से अकादमिक स्तर गिर रहा है.
जावड़ेकर ने पिछले महीने कहा था, "इस नीति की समीक्षा की जा रही है. फ़िलहाल फ़ैसला नहीं हुआ है, लेकिन हम चाहते हैं कि ऐसा (दसवीं क्लास के लिए बोर्ड परीक्षा) हो."