पैसे की आस में लाइन में खड़ा है देश

असम के सिलिगुड़ी में पैसे के लिए एटीएम के बाहर खड़े लोग.

इमेज स्रोत, AFP

केंद्र सरकार ने पांच सौ और एक हज़ार रुपए के नोट बंद करने के फ़ैसले के बाद से देशभर में बैंकों, एटीएम और डाकघरों में लगी कतारें अभी भी कम नहीं हुई हैं.

इमेज स्रोत, EPA

इस भीड़ को कम करने और लोगों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने सोमवार को पैसे की निकासी की सीमा बढ़ाने और कई अन्य उपायों की घोषणा की गई थी.

सरकार के इस फैसले के बाद भी लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि पुराने नोटों को बदलने या चलाने की सीमा बढ़ाकर सरकार ने 24 नवबंर कर दी है.

इमेज स्रोत, AFP

केंद्र सरकार के इस फ़ैसले का असर हर क्षेत्र में देखा जा रहा है. सिनेमाहाल और मंडियों में लोगों की आवाजाही कम हो रही है.

इमेज स्रोत, Reuters

इस फ़ैसले से आमजनों को होने वाली परेशानी को देखते हुए कुछ संगठन इसका विरोध कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

कांग्रेस और कुछ अन्य विपक्षी दलों ने सोमवार को बैठक कर इस फैसले का विचार-विमर्श किया. इसे देखते हुए 16 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है.

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस फ़ैसले का बचाव कर रहे हैं. उनका कहना है कि कालेधन को बाहर निकालने, नकली नोटों को ख़त्म करने और आतंकवाद के आर्थिक स्रोतों को खत्म करने लिए उनकी सरकार ने यह फैसला लिया है.

वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार के इस फ़ैसले का उद्देश्य कुछ ख़ास व्यापारिक घरानों को फ़ायदा पहुंचाना है. विपक्षी दल कह रहे हैं कि सरकार ने इस फ़ैसले की जानकारी अपने करीबी लोगों को पहले ही दे दी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकLinkर ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)